– तीन आरोपित अभी भी फरार
अहमदाबाद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद के खोखरा क्षेत्र में बाबा साहब आंबेडकर की खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा का बुधवार को स्थानीय लोगों ने अनावरण किया। 22 दिसंबर की रात पांच आरोपितों ने यहां बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी थी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मामले में दाे आरोपितों को 24 दिसंबर को गिरफ्तार कर खोखरा पुलिस को सौंप दिया था। खोखरा पुलिस ने बुधवार सुबह इन दोनों आरोपितों को आंबेडकर प्रतिमा स्थल के आसपास घुमाकर लोगों से माफी मंगवाई और प्रतिमा रिकंस्ट्रक्शन में भी मद्द ली गई।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के खोखरा क्षेत्र में के. का. शास्त्री कॉलेज के सामने जयंती वकील की चाॅल के बाहर डॉ बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को 22 दिसंबर की रात कुछ लोगों ने खंडित कर दिया था। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और लोग धरना पर बैठ गए थे। सभी आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 24 दिसंबर की शाम अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने प्रतिमा खंडित करने वाले दो आरोपितों मेहुल ठाकोर और भोला ठाकोर को गिरफ्तार कर खोखरा पुलिस को सौंप दिया था। मामले में अभी भी तीन आरोपित फरार है। बुधवार सुबह खोखरा पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों मेहुल और भोला का प्रतिमा स्थल के आसपास जुलूस निकाला। आरोपितों से स्थानीय लोगों से माफी मंगवाई गई और प्रतिमा का रिकंस्ट्रक्शन किया गया। इस दौरान जोन पांच के डीसीपी, एसीपी समेत जोन के सभी पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
इस क्षेत्र की महिला अग्रणी अनामिका मकवाणा ने कहा कि पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा है, लेकिन अभी तीन आरोपित फरार हैं। पुलिस बाकी के आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस क्षेत्र में पुलिस प्वॉइंट बनाए और सीसीटीवी कैमरा भी लगवाए। इस क्षेत्र के अन्य निवासियों ने बताया कि दो आरोपितों को पकड़े जाने के बाद उनका आंदोलन आज खत्म हाे गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय