Uttar Pradesh

एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का कार्य करेगा अपना दल (एस): रिंकी कोल

अपना दल (एस) की बैठक में छानबे विधायक रिंकी कोल,  कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इं. रामलौटन बिंद व अन्य

मिर्जापुर,07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) का प्रत्येक कार्यकर्ता एक परिवार का सदस्य है और उनके सुख-दुख में मैं हमेशा साथ रहूंगी। मझवां में होने वाले उप चुनाव को देखते हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को चुस्त-दुरुस्त रहने की जरूरत है। हमारा प्रयास एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का होगा। यह बाते नगर के पथरहिया में आयोजित अपना दल (एस) की बैठक में मुख्य अतिथि छानबे विधायक रिंकी कोल ने कही। अध्यक्षता कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इं. रामलौटन बिंद ने की।

जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अद (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मझवां उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एनडीए के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का कार्य करेंगे। पिछले चुनाव से अनुभव लेते हुए आगामी उपचुनाव मझवां में बढ़ चढ़कर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। कहा कि मझवां विधानसभा क्षेत्र में राज्यमंत्री के प्रयास से बड़े-बड़े कार्य हुए हैं। केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आयुष अस्पताल, इंडियन ऑयल टर्मिनल, भटौली पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग, व आम घाट रेलवे ओवर ब्रिज का काम बहुत तेजी से चल रहा है और कुछ बनकर तैयार भी हो गए हैं। राज्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर डॉ. नसीम अख्तर अंसारी, डॉ. एस यू खान, ठाकुर संजय सिंह, मुलाहिद अली, लियाकत अली, शमीम अख्तर, नौशाद अली, रोजा दिन, राम यादव, विपुल, वह मंगला प्रसाद आदि ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की। संचालन जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल ने किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top