Uttar Pradesh

पुण्यतिथि पर अपना दल (एस) ने  सरदार पटेल काे किया याद

अपना दल (एस) ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि

मीरजापुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर रविवार काे अपना दल (एस) ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद जनसंपर्क कार्यालय, पटेल चौक, भरुहना में जिलाध्यक्ष इं. राम लौटन बिंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व उप्र के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि अखंड भारत बनाने और देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका और देश के निर्माण में उनका योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष इं. राम लौटन बिंद के नेतृत्व में भरुहना पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन, सेक्टर और बूथ स्तर के पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top