Uttar Pradesh

अनवरगंज मंधना एलिवेटेड ट्रैक परियोजना ने पकड़ा जोर, खत्म होंगे 15 रेलवे फाटक

योजना बनाते अधिकारी

— शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात, अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बनेगा एक स्टेशन

कानपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के बीचोबीच से निकली अनवरगंज फर्रुखाबाद रेलवे लाइन लोगों के लिए जाम का पर्याय बनी हुई है। अनवरगंज से मंधना तक यानी शहर के इलाके में 15 रेलवे फाटकों पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका दूसरा कारण यह भी है कि रेलवे लाइन के समकक्ष जीटी रोड भी है। शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने अनवरगंज से मंधन तक एलिवेटेड ट्रैक बनाने का निर्णय लिया था और अब इस परियोजना ने जोर पकड़ लिया। सोमवार को मंडलायुक्त के निर्देश पर संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों ने मौके पर जाकर सर्वेक्षण किया और जो जो कार्य होने है उसका खाका खींचा गया।

शहरवासियों के लिए ये काफी खुशी की बात है कि अनवरगंज और मंधना के बीच रास्ते में पड़ने वाले 15 रेलवे फाटकों में भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी, क्योकि यहां पर पहले ही रेलवे ने एलिवेटेड ट्रैक बनवाने की सहमति दे दी थी। यह अलग बात है कि भूमि अधिग्रहण और कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते ये काम काफी समय से लटका हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां का मुआयना करते हुए जल्द से जल्द एलिवेटेड ट्रैक परियोजना निर्माण कार्य को शुरू करने का मन बना लिया है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अनवरगंज से मंधना के मध्य 16.5 किलोमीटर के क्षेत्र में आवश्यक भूमि जो रेलवे द्वारा चिन्हित की जा चुकी है उसका भौतिक परीक्षण करते हुए सम्पूर्ण लागत विवरण व स्वामित्व सहित विवरण उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी संबंधित लेखपालों को निर्देश दिये गये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता मानसी मित्तल ने ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता को ट्रैक के बीच मे आ रही हाइटेंशन लाइन को आवश्यकतानुसार शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव बनाकर पेश कराने के लिए आदेशित किया। आज के इस सर्वे में नगर निगम और जल कल विभाग के अधिकारी ट्रैक के पास पड़ने वाले नाले, सीवर व अन्य भूमिगत लाइन को आवश्यकतानुसार स्थानांतरित करने का विवरण उपलब्ध कराने के आदेश दे दिए है।

इसके साथ ही अधिकारियों ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि कल्याणपुर व रावतपुर स्टेशन को खत्म कर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के सामने एक नया स्टेशन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस परियोजना को पूरा करने में अनुमानित दो साल का समय लग सकता है। ऐसे में इस रूट पर रेल यातायात का संचालन पूरी तरह से बंद किया जाएगा। साथ ही आवश्यक ट्रेनों का संचालन करने के लिए उन्हें किसी और रुट पर शिफ्ट किया जाएगा।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर(भू/ आ), समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य अभियंता नगर निगम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, केस्को के निदेशक तकनीकि, मुख्य नगर नियोजक, सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक, ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता इत्यादि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top