Haryana

हिसार :राष्ट्रीय अधिवेशन में अणुव्रत समिति हिसार को मिला दूसरा स्थान

सूरत में आयोजित अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के 75 वें अधिवेशन में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल को अवार्ड प्रदान करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारी।

हिसार, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । अणुव्रत के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने पर अणुव्रत समिति हिसार को देश भर में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर चयनित करते हुए सम्मानित किया गया है। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में सूरत में आयोजित 75वें राष्ट्रीय अणुव्रत अधिवेशन में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल को विश्व भारतीय सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर व उपाध्यक्ष प्रताप दुगड, महासचिव भीखण सुराना, न्यासी तेजकरण सुराना ने यह अवार्ड व पदक देकर सम्मानित किया।

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य में आयोजित इस समारोह में देशभर से अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों ने शिरकत की थी। समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि यह सम्मान अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के सुशिष्या शासन श्री साध्वी यशोधरा, शासन श्री साध्वी श्री प्रेमलता, शासन श्री साध्वी श्री प्रसमरति, शासन श्री साध्वी श्री सरोज कुमारी के पावन सानिध्य में अणुव्रत समिति की हिसार टीम का है। सभी के मेहनत ने समिति को दूसरा स्थान पर लाने में अपना योगदान दिया है। समारोह में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने देशभर से आए अणुव्रत समिति पदाधिकारियों के समक्ष हिसार की उपलब्धियों व कार्यों के बारे में जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top