Uttar Pradesh

अनुराग यादव हत्याकांड : परिजनों ने डीएम और एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

अनुराग यादव के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने डीएम एसपी से मिलकर न्याय की लगाई गुहार मीडिया से बात करते हुए पिता
अनुराग यादव के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने डीएम एसपी से मिलकर न्याय की लगाई गुहार जिलाधिकारी से मुलाकात करते परिजन

— हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से आहत हैं परिजन

जौनपुर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरउद्दीनपुर गांव में विगत 30 अक्टूबर को दिनदहाड़े जमीनी विवाद में अनुराग यादव (17) की तलवार से काटकर हुई हत्या के मामले में हत्यारोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होने से परिजन आहत हैं। सोमवार को परिजनों ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा से कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात कर हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईकी की मांग की।

पीड़ित परिवार का कहना है कि बीते छह दिनों में अबतक हत्यारों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों को बचा रही है। आरोपित को थाने पर बैठक उनका सम्मान करने में जुटी है। मृतक अनुराग यादव के पिता रामजीत यादव अपने बेटियों के साथ डीएम एसपी से मिलने के बाद मीडिया से बाद करते हुए फफक—फफक कर रो पड़े। बोले अब तक की प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। बहनें बोली मेरे भाई की सरेआम गला काटकर हत्या कर दी गयी उसके बाद हत्यारे ने बड़े आराम से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसको बिना हथकड़ी के मेहमान नवाजी के साथ स्कोर्पियो गाड़ी में बैठाकर कोर्ट में पेश किया गया। एसओ के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक आरोपी जिसका नाम राजकुमार है का प्रार्थना पत्र में नाम नहीं डाला गया वह सीना तान के हम लोगों के सामने रहता है। आज डीएम व एसपी साहब ने कहा है कि तीन दिन में कार्यवाही शुरू कर देंगे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top