HimachalPradesh

संसद में राहुल गांधी को गाली देने की बजाय प्रदेश हित के मुद्दे उठाएं अनुराग ठाकुर: कुलदीप राठौर

kuldeep rathore

शिमला, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर हमला बोला है। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर की राहुल गांधी पर की गई अभद्र भाषा की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री न बनाये जाने की उनकी हताशा साफ नज़र आ रही है।

कुलदीप राठौर ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिये राहुल गांधी को गालियां दे रहें है। उन्होंने कहा कि पहले स्मृति ईरानी गांधी परिवार को गालियां देकर अपनी राजनीति चमकाती थी अब यह काम अनुराग कर रहें है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुराग के सर्मथन में ट्यूट से साफ है कि वह भी अनुराग की अमर्यादित भाषा का समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नही करेगी और इसके लिए कांग्रेस भाजपा व अनुराग की कड़ी निंदा करती है।

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अनुराग ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष को गालियां देने की जगह प्रदेश हित की आवाज उठाते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए जिसके लिए लोगों ने उन्हें चुन कर भेजा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के नेता उस परिवार से है जिनका इस देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान व बलिदान है। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिये राहुल गांधी ने देश मे पदयात्रा कर एक इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि अनुराग राहुल गांधी को अपशब्द बोल कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहें है जो उनके लिये ठीक नही है।

राठौर ने केंद्र की भाजपा नेतृत्व सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश मे निजीकरण को बढ़वा देकर सरकारी सम्पत्तियों को बेच रही है। उन्होंने कहा कि अपने कुछ पूंजीपतियों को लाभ दिया जा रहा है।देश मे अमीरी व गरीबी के बीच खाई बढ़ती जा रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top