HimachalPradesh

तुष्टिकरण की ठेकेदार कांग्रेस संविधान बदलने पर आमादा : अनुराग सिंह ठाकुर

anurag

शिमला, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज संसद में कर्नाटक में मुस्लिमों के लिए आरक्षण को लेकर कांग्रेस सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार संविधान में बदलाव कर भारत को गांधी-पटेल का देश न बना कर जिन्ना का मुल्क बनाने की कोशिश कर रही है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस जो गली-गांव, मोहल्ले में संविधान का राग अलापती है, आज वही पार्टी कर्नाटक में सिर्फ तुष्टिकरण के उद्देश्य से मुसलमानों को सरकारी ठेकों में आरक्षण देने जा रही है। यह संविधान में बदलाव का प्रयास है। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता, यह बात हर व्यक्ति जानता है, लेकिन कांग्रेस अब मुस्लिमपरस्ती में मशगूल हो गई है और मुस्लिम लीग बनने की ओर अग्रसर है। वे गांधी और पटेल के देश को जिन्ना का मुल्क बनाने पर आमादा हैं, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे और कांग्रेस को उसके मंसूबे में सफल नहीं होने देंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “विपक्ष के नेता हमारे पूर्वजों, नायकों और देश की गौरवमयी छवि को अपमानित करने में व्यस्त हैं। आज देश यह सवाल पूछ रहा है कि चंद वोटों के लिए आपने अपने स्वाभिमान को क्यों बेच दिया? दुनिया जहां से कहां पहुंच गई है, लेकिन भारत में कुछ लोग अभी भी 17वीं सदी की सोच में जी रहे हैं। इनके आदर्श शिवाजी, महाराणा प्रताप या सांगा नहीं, बल्कि बाबर और औरंगज़ेब हैं। इन लोगों के लिए मैं बस यही कहना चाहूंगा, ‘जो दरिंदा खा गया अपना पूरा परिवार फ़ख्र से, आज शरियाई दीवानों को मोहब्बत है उसकी कब्र से’।”

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top