
शिमला, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने संसद भवन में केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण में हो रही देरी को लेकर सरकार से जल्द बैठक बुलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना एक बहुत महत्वपूर्ण परियोजना है।
ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2009 में हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा-धर्मशाला की स्वीकृति दी गई थी लेकिन 16 वर्ष बाद भी यह विश्वविद्यालय किराए के अस्थायी परिसर में संचालित हो रहा है।
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने इसके निर्माण में कोई कमी नहीं रखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को 250 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया। इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूँ। मगर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि देने में देरी, फारेस्ट क्लीयरेंस में कमी और अन्य कारणों से अभी तक विश्वविद्यालय का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। फिलहाल छात्रों को किराए के भवन में पढ़ाई करनी पड़ रही है। इसके साथ ही CPWD के अधिकारियों की नियुक्ति में भी देरी हो रही है। मैं शिक्षा मंत्री से अनुरोध करता हूँ कि इस विषय पर जल्द बैठक बुलाकर इन लंबित कार्यों को पूरा किया जाए।”
इसके अलावा ठाकुर ने प्रदेश में नशे की समस्या पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, आज हिमाचल में नशा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। युवाओं में ड्रग्स की लत को खत्म करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। केवल सरकार, सांसदों और विधायकों के प्रयासों से ही हम अपने युवाओं को ड्रग्स जैसी बुरी लत से बचा सकते हैं और देश के उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
