अनूपपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बिजुरी में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई। मौंके पुलिस ने शव का परिक्षण कर पोस्टमॉर्टम के लिए बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया है।
थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नगर के रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई। महिला नगर में भीख मांगती थी। उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि महिला को ट्रेन नहीं दिखाई दी और चिरमिरी से कटनी की ओर जाने वाली (शटल) ट्रेन की चपेट में आ गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला