अनूपपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो पहिया वहन और ट्रेन से टकराने पर दो बुजुर्गों की मृत्यु हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर दोनों के परिजनों को शव सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर थाना अंतर्गत परसवार गांव में रविवार की दोपहर 85 वर्षीय दुलीचंद पटेल पुत्र रामप्रसाद पटेल गांव से घर से रेल्वे लाइन पार कर मेन रोड आ रहे थे, तभी अनूपपुर से अमलाई की ओर जा रही मेमो यात्री ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दूसरी चचाई थाना अंतर्गत अमलाई नगर के मुख्य मार्ग में शनिवार की देर शाम बाजार से घर पैदल जा रही 58 वर्षीय सोनिया कोल पत्नी अच्छेलाल कोल निवासी डोगरियाटोला सामने से आ रहे दो पहिया वाहन चालक ने ठोकर मार दी जिससे वृद्धा सोनिया कोल के गंभीर चोट आने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया लेकिन पहुंचने की पूर्व मृत्यु हो गई। वहीं दो पहिया वाहन चालक नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला