
अनूपपुर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । होली के बाद पड़ने वाली दूज तिथि पर भाईदूज का पर्व रविवार को मनाया गया। भाई-बहन के स्नेह का त्योहार भाई दूज पर बहनो ने भाइयों को तिलक लगा मीठा खिलाकर अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। इसे भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष में दो बार भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। एक दिवाली के बाद और दूसरा चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस खास अवसर पर बहनें अपने भाई की दीर्घ आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए तिलक लगा मीठा खिलाकर अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
