अनूपपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहडोल संसदीय क्षेत्र में लगभग तीन दशक तक कांग्रेस की शीर्ष राजनीति में सीधा दखल रखने वाले पं शंकर बाबू शर्मा सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। जिला मुख्यालय स्थित सोन मुक्तिधाम में सैकडों लोगों की उपस्थिति में उनके छोटे पुत्र विनोद शर्मा ने अग्रज प्रमोद शर्मा एवं परिजनों के साथ उन्हे मुखाग्नि दी। इससे पूर्व पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, राकेश कटारे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राजेन्द्र तिवारी, एनएन शुक्लाक, भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, राजेश शिवहरे, जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव दीपक सोनी, लायंस क्लब के अशोक शर्मा, चंद्रकांत पटेल के साथ अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, कोतमा,बिजुरी, वुढार, शहडोल, उमरिया , जैतहरी, वेंकटनगर के हजारों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शंकर बाबू का दुखद निधन रविवार की प्रात: लगभग 12.30 बजे उनके निज निवास पर हो गया था। सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा में सैकडों लोग शामिल हुए। उन्हे अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि स्व बाबू जी मेरे राजनैतिक गुरु थे। उन्होंने अनूपपुर के विकास के लिये बहुत कुछ किया है। एक समाजसेवी, चिंतक,विचारक, योजनाकार, लेखक और राजनेता के रुप में वे बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी थे।उनके समकालीनों में उनकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता बहुत थी। यही बड़ा कारण है कि उनके ना रह जाने की खबर फैलते ही उन्हे जानने वाला हर व्यक्ति उनसे जुड़े व्यक्तिगत- सामाजिक अनुभवों का पिटारा खोलने को व्यग्र दिखा।
वासुदेव जगवानी, कल्याण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राधेश्याम उपाध्याय, पवन छिब्बर, अशोक शर्मा, चैतन्य मिश्रा, अजीत मिश्रा, मनोज शुक्ला, राजेश पयासी, अजय मिश्रा ,राजेश शुक्ला,जीवेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह,मधुकर चतुर्वेदी, करतार सिंह, निरंजन यादव, अजय ध्यानी, धर्मेन्द्र चौबे, सुदेव चटर्जी,हरिशंकर वर्मा, दीपक शुक्ला, डा अहसान अली अंसारी, देवेन्द्र मिश्रा, चंद्रिका द्विवेदी के साथ सैकडों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सबसे वरिष्ठ दवा विक्रेता और शंकर मेडिकल स्टोर के संस्थापक थे। जिला दवा विक्रेता संघ, अनूपपुर ने उन्हे जिले भर की दवा दुकानों को एक टाईम बन्द रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्राम्हण समाज की बैठक स्थगित कर श्रद्धांजलि दी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला