Madhya Pradesh

अनूपपुर: शादी की शॉपिंग के लिए आई मंगेतर से दुष्कर्म

एसडीओपी कोतमा

अनूपपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के कोतमा थाना अंतर्गत बगैहा टोला निवासी शिवम मिश्रा अपनी होने वाली पत्नी (मंगेतर) को शादी की शॉपिंग करने के लिए बुलाया जहां पहले कोतमा कराया शॉपिंग फिर घर दिखाने के बहाने जबरन शारीरिक संबंध बनाकर शादी करने से मना कर दिया। जिस पर पीड़िता ने थाने में दर्ज मामला कराया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपित के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।

एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य ने शुक्रवार को बताया कि छत्तीसगढ़ मनेन्द्रगढ़ (छ.ग.) निवासी पीड़िता से 25 मई को शिवम मिश्रा से शादी होनी थी, इस दौरान दोनों की फोन पर बात चीत होने लगी थी जिस पर 06 फरवरी 2025 आरोपी शिवम मिश्रा ने फोन पर कहा कि तुम कोतमा आ जाओ और शादी के लिये अपने पसंद के कपडे ले लो जिस पर पीड़िता अपनी सहेली के साथ कोतमा आई जहां आरोपित अपनी बाईक में बैठा कर कपड़े खरीदने कोतमा बाजार ले गया, जहाँ कपड़े खरीदने के बाद पीड़िता ने कहा कि हम दोनों को बिजुरी तक छोड़ दो तब आरोपी ने अपना घर बगैहाटोला दिखाने के नाम पर घर ले गया जहां पीड़िता की सहेली आंगन में बैठ कर फोन पर किसी से बात करने लगी तब शिवम मिश्रा पीड़िता को अपना कमरा दिखाने के लिए अंदर ले गया और पीड़िता से जबरन शारीरिक संबंध बनाया किया। जिसके बाद आरोपित ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने कोतमा थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top