Madhya Pradesh

अनूपपुर:प्राचार्य पर छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का लगाया अरोप, मामला पंजीबद्ध

फाईल फाेटाे

अनूपपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्कूली बच्चो की सुरक्षा व उनको यौन शोषण से बचाव की लगातार जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लीाल हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। जहां जैतहरी विकाशखण्डे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाली 5 छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा की जा रही अश्लील हरकत तथा उन्हे जबरन अश्लील वीडियो देखने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत छात्राओं ने जैतहरी थाना में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 354, लैगिंक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 9/10 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(2,एक्स, व्हीए)के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

यह है मामला

जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत 5 छात्राओं ने जैतहरी थाने में लिखित अलग-अलग शिकायत में बताया कि विद्यालय के प्राचार्य संजय श्रीवातस्व उनके ऊपर गलत नियत रखते हुए उनके साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करते हैं जिससे परेशान होकर छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को बताते हुए 18 अक्टूबर को थाना पहुंचकर प्राचार्य की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत में बताया कि प्राचार्य संजय श्रीवास्तव द्वारा उन्हे अकेले में बुलाना, उनके साथ बैड टच करना, जबरन कॉल करने के लिए बोलना या फिर छुट्टियों में कॉल करना सहित क्लास में आकर जबरन अश्लील वीडियो देखने की बात कहना एवं अपने ऑफिस में अकेले बुलाकर बिना मतलब की बात करना सहित अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करते हैं।

शिकायत के बाद किए गए अन्यंत्र स्थानांतरण

विद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं के साथ अश्ली‍ल हरकत एवं छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत पर प्राचार्य को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 19 अक्टूबर को प्रभारी प्राचार्य के दायित्व से पृथक कर उन्हे कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में संलग्र करते हए वरिष्ठ शिक्षक कुसुमकांत मिंज को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लियागया हैं, प्राचार्य द्वारा की गई हरकतों को साइबर सहित सभी पहलुओं पर जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top