Madhya Pradesh

अनूपपुर: नए वर्ष 2025 को खास बनाने के लिए लोगों ने तैयारी, अमरकंटक पहली पसंद

नर्मदा मंदिर का विहंगम दृश्‍य
कपिलधारा
अमरकंटक का चित्र
हाट एयर बैलून कर हवा में उड़ते हुए

अनूपपुर, , 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कैलेंडर नए वर्ष 2025 को खास बनाने के लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को नए वर्ष का नया दिन आने से हर वर्ग के लोग इस दिन को अपने-अपने अंदाज में बनाने की तैयारी में है। इन दिनों दोस्तों व अपने खास लोगों को उपहार देने के लिए खरीदारी लोग कर रहे है। उसी के अनुरूप बाजार भी एक से बढ़कर एक उपहार सामग्रियों से सज गए है। बाजार में केक, डायरी और डायरी व कार्ड की जगह आजकल मोबाइल व्हाट्‌सएप का उपयोग लोगों ने शुरू कर दिया है। लोग नए वर्ष के जश्न में पार्टी करने की तैयारी में है।

देशभर में मशहूर जिले के धार्मिक व पर्यटक नगरी अमरकंटक लोगों की पहली पंसद बना हुआ है। कार्यक्रम मनाने यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। इन दिनों अमरकंटक में ठंड कम हैं वैसे लोग यहां ठंड का मजा लेने आते हैं। इस मौके पर अपने दोस्तों और परिचितों को उपहार देकर खास होने का एहसास कराने युवा वर्ग तैयारी में जुट है। इन्ही को ध्यान में रखकर उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं। इससे बाजार में रौनक छाई हुई है। नए साल की खुशियों में चॉकलेट की मिठास भी घुलेगी। बाजार में चॉकलेट के गिफ्ट पैक रखे गए है। इसी तरह टैडी विवर, मिठाई के पैकेट, द्वाय फ्रूट पैक के साथ ही म्यूजिकल आइटम्स की मांग बनी हुई है। केक के बिना नए साल का जश्न अधूरा होता है। बाजार में चॉकलेट और वनीला केक सहित विभिन्न आकार-प्रकार के केक दुकानदार बिक्री हेतु रखे हुए हैं।

उपहार व न्यू ईयर केक से सजने लगा बाजार

नये वर्ष में उपहार देने के लिए उपहार ज्यादा पसंद की जाती हैं और लोग उन्हें रखना पसंद करते हैं। लिहाजा इनकी मांग बढ़ गई है। हालांकि 2025 को आने में अभी 4 दिन शेष है, लेकिन बाजार में अभी से एक से बढ़कर एक डिजाइन से सजे उपहार व न्यू ईयर केक उपलब्ध हैं, वही नये वर्ष के स्वागत करने के लिए शहर से बाहर जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। युवाओं का ग्रुप कहां जाना है, इसकी योजना बना रहा है तो सैकड़ों लोग हिल स्टेशनों के लिए निकल चुके हैं।

अमरकंटक में रहेगा जमघट

जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर पहाड़ी रास्ते व जंगल के बीच रास्ते से अमरकंटक महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थान है है जहां नर्मदा नदी के उगम स्थान कम होने और पहाड़ व घने पेड़ों की वादियों में बसे इस सुंदर नगर लोगों की पहली पसंद बना। हुआ है। वहां जिले सहित विभिन्न प्रदेशों से लोग आ रहे है। नए वर्ष में यहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने ने की संभावना है। पर्यटकों को यहां के मठ मंदिर, प्राचीन कल्ला कृति सहित कपिलधारा, दूधधारा, माई को बगिया, जैन मंदिर, नर्मदा कुंड मंदिर, श्री ज्वालेश्वर महादेव, सर्वोदय जैन मंदिर, सोनमुदा, कबीर चबूतरा कलचुरी काल के मंदिर, सनप्वाइंट जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं।

अमरकंटक पसंद है

अमरकंटक ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों के बीच बसी सुंदर सी जगह है। यह खुद काफी ऊंचाई पर है प्रकृति की तमाम संपदाओं से युक्त। यहां खदाने भी हैं और जलप्रपात भी। जल के अदृश्य स्रोत भी और सुंदर आश्रम व मंदिर भी। अब यहां नए-नए मंदिर और बन गए है। पहाड़ों के अदृश्व स्रोतों से नर्मदा और सोन का निकलना किसी अचरज से नहीं लगता है। वैसे, यहां एक और नदी भी निकलती है, उसका नाम जोहिला है। कुछ लोग जब यहां आते हैं और इन नदियों के उड़म में जल की हल्की-फुल्की कुलबुलाहट के बीच इन्हें। देखते हैं तो एक बारगी सोच नहीं पाते कि वे यो नदियां हैं, ले से नदियां हैं, जो हजारों किमी का सफर तय करती हैं। सोनमुदा नर्मदाकुंड से 15 किमी. की दूरी पर मैकल पहाड़‌यों के किनारे पर है। सोन नदीं 100 फीट ऊंची पहाड़ी से एक झरने के रूप में यहां से गिरती है।

अमरकंटक में पर्यटकों को सुखद अनुभव देने प्रारंभ हुई कई गतिविधियां

नये साल के पहले धार्मिक और पर्यटन नगरी, माँ नर्मदा की पवित्र नगरी अमरकंटक में पर्यटन गतिविधि को बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हर्षल पंचोली के दिशा निर्देशन में विविध साहसिक गतिविधियाँ प्रारंभ की गई है। अमरकंटक स्थित मैकल पार्क व मेला ग्राउण्ड में एडवेंचर गतिविधि प्रारंभ कर दी गई है, जिसका लाभ अमरकंटक मं आने वाले पर्यटकों को मिलेगा। साथ ही अमरकंटक के मार्केट भी समृद्ध होंगे। अमरकंटक आने वाले पर्यटक भी अच्छा-खासा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

साहसिक गतिविधि के रोचक पल बनेंगे पर्यटकों के लिए यादगार

अमरकंटक माँ नर्मदा के उद्म के लिए जाना जाता है। धार्मिक व आध्यात्मिकता का अनुभव करने आने वाले लोगों के लिए अब एडवेंचर का रोचक अनुभव भी पर्यटकों को अमरकंटक में प्राप्त होगा। कलेक्टर हर्षल पंचोली की सार्थक पहल से अमरकंटक में बनर्जी जंपिंग, हाट एयर बैलून, एटीबी बहक, रोलर कोस्टर, मिकी माउस, पैरासेलिंग सहित लगभग 16 विविध साहसिक गतिविधि आयोजित किए जाने की शुरूआत हो चुकी है। अमरकंटक आकर पर्यटकों को जीवन भर के लिए यादगार पल मिलेंगे। अमरकंटक के सुन्दर वादियों में साहसिक गतिविधि से पर्यटकों को नई ऊर्जा मिलेगी। ये खूबसूरत यादें हमेशा पर्यटन की ताजगी देगा, जो जीवन भर के लिए यादगार पल भी होंगे।

पैरासेलिंग, हाट एयर वैलून से निहार सकेंगे अमरकंटक का सौन्दर्य

अमरकंटक की हरी-भरी घाटियाँ और खुला नीला आसमान आपको ताजगी और नई ऊर्जा से भर देता है। यह जगह नए अनुभवों के लिए और खूबसूरत नजारे देखने के लिए बेहतरीन है। अगर आप पैरासेलिंग हाट एयर बैलून की साहसिक गतिविधि करते हैं तो यहाँ से अमरकंटक के खूबसूरत नजारे को आप अपने अनुभव में शामिल कर सकेंगे। यहां पैरासेलिंग व हाट एयर बैलून कर हवा में उड़ते हुए पूरी घाटी और नीचे के नजारे की खूबसूरती देख सकेंगे। नीचे का नजारा इतना खूबसूरत होता है कि आप इसे कभी भूल नहीं पाएंगे, यहां का दृश्य देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top