CRIME

अनूपपुर: 20 नशीली कफ सीरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

गिरफ्तार अरोपित के साथ पुलिस दल

अनूपपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । मादक पदार्थो व अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने के एसपी द्वारा दिए निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने 5 सितम्बर को अवैध नशीले कफ सीरप के एक आरोपित अंकित केवट उर्फ गोलू पिता स्व. रामकिशन केवट उम्र 25 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास संजनगर थाना चचाई को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 20 नग नशीली कफ सीरप की शीशी जप्तफ की गई, जबकि एक आरोपी अरूण केवट पुलिस को देखते हुए बाइक से भाग निकला। जहां पुलिस ने दोनो आरोपितोंों के खिलाफ धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने बताया कि 5 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली दो पहिया वाहन से दो लोग कोरेक्स कफ सीरप का अवैध तरीके से विक्रय करने पोड़ी बकेली मार्ग की तरफ आने वाले है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने पोड़ी बकेली मार्ग पर वन विभाग नर्सरी के सामने पहुंचे जहां दो पहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति वहीं पर रूके हुए थे और किसी का इंतजार कर रहे थे, बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति अपने हाथ में झोला रखा हुआ था। जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस ने घेराबंदी की गई, लेकिन बाइक चालक पुलिस को देख अपने साथी को वहीं छोडक़र बाइक लेकर सांधा की तरफ भाग निकला। पुलिस ने अंकित केवट उर्फ गोलू को पकड़ते हुए उसके झोला की तलाशी में अवैध नशीले कफ सीरप की 20 शीशी मिली, जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए आरोपी अंकित केवट को थाना में लाकर पूछताछ में आरोपी ने अपने दूसरे साथ का नाम अरूण केवट बतया गया। जिस पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top