Madhya Pradesh

अनूपपुर: शादी का झांसा दे दुष्कर्म का आरोप, दो बच्चों का आरोपी पिता गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

अनूपपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में मंगलवार को शादीशुदा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना कोतवाली थाना अंतर्गत 5 महीने पहले की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार काे न्यायालय के सामने पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुअनुसार पीड़िता ने 5 महीने पहले कोतवाली थाने में आरोपी नान्हू बैगा निवासी चचाई थाना अंतर्गत बरगवां गांव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। आरोप है कि पीड़िता के साथ नान्हू ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे। दोनों की मुलाकात 5 महीने पहले ही बस यात्रा के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के काफी करीब हो गए। जब युवती ने शादी के लिए नान्हू से कहा, तो उसने ऐसा करने से मना कर दिया। पीड़िता को बाद में पता चला कि नान्हू पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। पीड़िता की शिकायत के बाद महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top