अनूपपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अमरकंटक के मां नर्मदा मैकल परिक्रमा समिति, गणेश धुना आश्रम के तत्वावधान में पर्वतराज मैकल अमरकंटक की लगभग 70 किलोमीटर लंबी पैदल परिक्रमा का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर शुक्रवार को गणेश धुना अमरकंटक से प्रारम्भ होगी। छः दिन की पैदल यात्रा का समापन 21 नवंबर गुरुवार को गणेश धुना अमरकंटक में होगा। अमरकंटक पर्वत परिक्रमा यात्रा के संयोजक महंत भगवान दास जी गणेश धुना माही पगी अमरकंटक के मंहत है। यात्रा के संरक्षक 1008 श्री मां नर्मदा सीताराम महाराज जी हैं।
अमरकंटक मैकल पर्वत परिक्रमा के संबंध में हनुमान गर्ग ने बुधवार को बताया कि मां नर्मदा मैकल पर्वतराज परिक्रमा की तैयारी विगत कई दिवस से चल रही है। 15 नवंबर से ऐतिहासिक पर्वत राज मैकल की परिक्रमा की शुरुआत माँ नर्मदा के आशिर्वाद से सीताराम महाराज के नेतृत्व और संत भगवान दास महाराज के अगुवाई में किया जा रहा है।
माई की बगिया से शुरू होगी यात्रा
उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरूआत 15 नवम्बर की सुबह माई की बगिया अमरकंटक स्थित गणेश धूंना से बाल भोग के साथ होगी तथा रात्रि विश्राम भजन संकीर्तन मां नर्मदा के तटवर्ती घाट स्थित ग्राम जगतपुर कंरजिया में होगा। 16 नवंबर को यात्रा प्रारंभ होकर जोगी कुंड नर्मदा घाट करंजिया में विश्राम करेगी। 17 नवंबर को यात्रा जलेश्वर महादेव तीर्थ में विश्राम भोजन एवं संकीर्तन करेगी। 18 नवंबर को बालभोग के साथ परिक्रमा पुनः प्रारंभ होगी तथा रात्रि विश्राम एवं भोजन पकरिया में होगा। 19 नवंबर को यात्रा माई के मंडप तक रहेगी, 20 नवंबर को ग्राम आमाडोब में रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी। 21 नवंबर की सुबह यात्रा प्रारंभ होकर गणेश धूना अमरकंटक माई की बगिया में परिक्रमा का समापन होगा। जहां कन्या पूजन कन्या व भोजन, हवन पूजन भंडारा होगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला