CRIME

अनूपपुर : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मार कर की हत्या, आरोपित फरार

विलाप करते परिजन इनसेट में  शव

अनूपपुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में सोमवार को पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। महिला का शव ओवरब्रिज के नीचे मिला। आरोपित पति फरार है।

पुलिस के अनुसार 23 फरवरी को रानी अगरिया अपनी मां राम बाई के साथ छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी। वहां से वह अपनी मां के साथ वापस बिजुरी लौट आई और पति जागेश्वर को चिरमिरी में ही छोड़ दिया। इससे नाराज होकर जागेश्वर ने रानी के सिर के पिछले हिस्से में कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतका के परिजनों के अनुसार, जागेश्वर शराब के लिए रोज पैसे मांगता था। इस बात को लेकर दोनों में अकसर विवाद होता था। आरोपित पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था, उसके आये दिन मारपीट करता था।

उप निरीक्षक थाना बिजुरी ने बताया कि पति-पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इसके पूर्व पति-पत्नी व पति की मां चिरमिरी गए थे, जहां से वह नाराज होकर पत्नी की हत्या कर दी। मामला पंजीबद्ध कर पुलिस टीम हत्यारे की तलाश कर रहीं है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top