Madhya Pradesh

अनूपपुर: बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही सरकार- मंत्री दिलीप जायसवाल

बिजुरी के नवीन बस सेवाओं का शुभारम्भ करते मंत्री दिलीप जायसवाल
विभिन्न जनहितैशी कार्यों का शुभारम्भ व भूमिपूजन करते

नपा बिजुरी के 1207.83 लाख के विभिन्न जनहितैशी कार्यों का किया शुभारम्भ व भूमिपूजन

अनूपपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार नागरिकों की बेहतर सुविधाओं के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। नपा बिजुरी एवं कोतमा में विभिन्न सुविधाओं के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जो घोषणाएं की गई हैं उसका क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। निकट भविष्य में घोषणाओं का क्रियान्वयन परिणित होता दिखाई पड़ेगा। सरकार नागरिक सुविधाओं तथा सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। केवई नल-जल परियोजना, इनडोर स्टेडियम तथा बड़े शहरों की तर्ज पर वॉटर पार्क को बनाए जाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज खोलने के भी प्रयास किए जाएंगे। यह बात कोतमा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी बुधवार को प्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने नगरपालिका बिजुरी क्षेत्र के जनहितैशी कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते कही।

राज्यमंत्री जायसवाल ने नगरपालिका क्षेत्र बिजुरी के दो नवीन बस सेवाओं का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगरपालिका बिजुरी को विधायक निधि से 15 नग टैंकर प्रदत्त करते हुए जल प्रदाय सेवा का शुभारम्भ किया। बहेराबांध फिल्टर प्लांट कार्य 262.11 लाख, वार्ड क्र. 15 भवनिहा तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य 284.99 लाख, लोहसरा मौहरी पहुंच मार्ग बी.टी. रोड निर्माण कार्य 133.69 लाख, वार्ड क्र. 09 मंगल भवन निर्माण कार्य 292.73 लाख, वार्ड क्र. 02 में रोजलीन के घर से सुरेन्द्र पाण्डेय के घर तक पेवर ब्लाक पाथवे निर्माण कार्य 96.42 लाख, वार्ड क्र. 06 में गणेश पण्डाल से मोहाडा दफाई तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 16.09 लाख, वार्ड क्र. 07 अयोध्या बस्ती में विद्युतीकरण कार्य 18.92 लाख, वार्ड क्र. 08 में वनतलैया के पास पुलिया निर्माण कार्य 13.62 लाख, वार्ड क्र. 10 आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से दुर्गा मंदिर तक नाली निर्माण कार्य 12.62 लाख, वार्ड क्र. 12 शनि सत्यवादी के घर से टीपू के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 22.47 लाख, वार्ड क्र. 13 कोरजा झिरियाटोला पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य 18.87 लाख तथा वार्ड क्र. 14 आंगनबाड़ी से रविन्द्र विराट के घर तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य 16.40 लाख के जनहितैशी कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top