Madhya Pradesh

अनूपपुर : पत्रकार यदुवंश दुबे के हमलावरों पर शीघ्र होगी कार्यवाही: कलेक्टर

पत्रकार मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते

अनूपपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजेन्द्रग्राम के वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे और उनकी पत्नी पर हुए प्राणघातक हमले के बाद राजेन्द्रग्राम पुलिस द्वारा बरती गयी लापरवाही से नाराज जिले भर के पत्रकारों ने चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव के नाम कलेक्टर हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के सोन सभागार में पत्रकारों के साथ बैठक कर के उनकी बातों‌ को सुना और उनकी शिकायतों में उपलब्ध तथ्यों से सहमति जताते हुए शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

कलेक्टर पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार यदुवंश दुबे और उनकी पत्नी पर प्राण घातक हमला होने के विरुद्ध आरोपियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही ना होने और जांच में लापरवाही बरतने से नाराज पत्रकारों ने कलेक्टर को बताया कि जिला अन्तर्गत राजेन्द्रग्राम थाना के राजेन्द्रग्राम में 4-5 नवम्बर की आधी रात राजेन्द्रग्राम के वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ नागरिक यदुवंश दुबे और उनकी पत्नी पर घर में घुस कर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया गया। गश्त पर निकली पुलिस ने रात में उन्हे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया । लेकिन इसके बाद पुलिस दिन में लगभग 11 बजे चिकित्सालय पहुंच कर उनसे पूछताछ करती है। 14 घंटे बाद एफ एस एल और डाग स्क्वाड बुलाया जाता है। बाद में पत्रकारों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा के संज्ञान में घटना लाए जाने और सोशल मीडिया में खबरें चलने के बाद राजेन्द्रग्राम पुलिस ने घटना के लगभग 18 घंटे बाद प्रकरण दर्ज किया। बताया गया कि आज दिनांक तक जांच शून्य है और पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।

इससे पूर्व कोतमा के एक समाचार पत्र प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय में जाने पर उन्हे बिना किसी समुचित कारण के कोतवाली पुलिस द्वारा 151 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जिले के सभी पत्रकार पुलिस और पत्रकारों के बीच बढ़ते इस अविश्वास से आहत हैं और स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हुए इसकी निंदा करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top