अनूपपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उर्वरक एवं यूरिया का अवैध भंडारण करने वाले ग्रमीण दुकानदारों पर थाना रामनगर पुलिस ने शनिवार को 21 उर्वरक एवं यूरिया कुल वजन 995 किलोग्राम ,कीमती करीब 13437 रुपये को जप्त कर कार्यवाही की हैं।
थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली कि संजीव गुप्ता निवासी ग्राम चुकान अपने बरतराई स्थित किराना दुकान में उर्वरक एवं यूरिया बोरी अवैध रूप से भंडारण कर रखा हैं। सूचना पर पुलिस ने संजीव कुमार गुप्ता की किराना दुकान में छापा की कार्यवाही करने पर दुकान के अंदर बने कमरे में डीएपी उन्नत खाद एनपीके की 10 बोरी उर्वरक (प्रत्येक में 50 Kg.) एवं यूरिया खाद की 11 बोरी( प्रत्येक में 45 Kg.) कुल 21 उर्वरक एवं यूरिया कुल वजन 995 किलोग्राम ,कीमती करीब 13437 रुपए के मिलने पर उर्वरक एवं खाद की खरीद-बिक्री के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर पुलिस उन्नत उर्वरक खाद एवं यूरिया खाद चोरी के संदेह पर 34 वर्षीय संजीव कुमार गुप्ता पुत्र गेंदलाल गुप्ता, निवासी ग्राम चुकान थाना भालूमाडा से खाद एवं यूरिया को जप्त करते हुए अपराध धारा 106 बीएनएसएस मामला पंजीबद्ध किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला