CRIME

अनूपपुर: हज यात्रा के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपित के साथ पुलिस टीम

अनूपपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिजुरी थाना अंतर्गत हज यात्री से हज यात्रा करवाने का झांसा देकर 12 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी 53 वर्षीय सैय्यद अजमत उल्लाह निवासी धारूली बेस आकोट जिला अकोला को बिजुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शकीर अहमद पिता मो. इसहाक निवासी बिजुरी ने 22 जुलाई को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि शैय्यद तनबीर उल्लाह निवासी आकोट जिला अकोला महाराष्ट्र द्वारा उसे वा उसकी पत्नी को हज यात्रा करवाने का झांसा देकर उनसे 12 लाख रुपय की धोखाधड़ी की है तथा उक्त आरोपी द्वारा इसी तरह की घटना कई अन्य व्यक्तियों के साथ की गई है। जिस कारण शकीर अहमद व उसकी पत्नी 8 जून से 19 जून तक मुम्बई में यहां वहां भटकते रहे और हज यात्रा नही कर पाए। जिसके कारण उन्हे मानसिक एवं आर्थिक क्षति पहुंची है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शैय्यद तनवीर के खिलाफ पुलिस ने धारा 406, 409, 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था।

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने विशेष पुलिस गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। टीम ने 29 जुलाई को आकोट जिला आकोला महाराष्ट्र से आरोपी सैय्यद तनवीर उल्लाह पुत्र सैय्यद अजमत उल्लाह निवासी धारूली बेस आकोट को गिरफ्तार करते हुए बिजुरी थाना लाया गया। जहां पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रजापति, प्रधान आरक्षक मनोज लकड़ा, आरक्षक रामनिवास गुर्जर, प्रभाकर त्रिपाठी, आनंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला तोमर

Most Popular

To Top