अनूपपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शासकीय विद्यालय में युवक-युवतियों को डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाये जाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 50 हजार 200 रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी दिवाकर मिश्रा पुत्र नरेन्द्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे रिमांड में लेाकर धोखाधड़ी एवं ठगी में लिए गए रुपये बरामद किये जाने हेतु उसके सभी बैंक अकाउंट सीज करा दिए गए हैं।
कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बुधवार को बताया कि 27 वर्षीय विजय तिवारी पुत्र उमेश कुमार तिवारी निवासी वार्ड 10 जैतहरी रोड अनूपपुर द्वारा आदर्श मिश्रा, अंजली मिश्रा, रोहित सिंह, संध्या सिंह एवं रामकिशोर सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शहडोल जिले के नवागांव निवासी दिवाकर मिश्रा ने अनूपपुर जिले के कुछ शासकीय विद्यालयो में बायोमेट्रिक डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाए जाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस और अन्य चार्ज की बात कह रुपए लिए हैं। जिस पर बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियों ने रजिस्ट्रेशन फीस और सरकारी नौकरी दिलाये जाने के लिए कुल 50 हजार 200 रुपये दे दिए और मोबाइल फोन उठाना बंद कर दिया। धोखाधड़ी एवं ठगी के शिकार होने पर पुलिस में शिकायत पर आरोपी दिवाकर मिश्रा के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, आरक्षक राजेंद्र अहिरवार ( साइबर सेल) ने ग्राम नवागांव से आरोपी दिवाकर मिश्रा को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर धोखाधड़ी एवं ठगी में लिए गए रूपये बरामद किये जाने हेतु आरोपी के सभी बैंक अकाउंट सीज करा दिए गए हैं।
कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि आरोपी दिवाकर मिश्रा द्वारा शहडोल जिले में भी कई युवाओं को शासकीय नौकरी दिलाये जाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है साथ ही उसके विरुद्ध थाना सोहागपुर जिला शहोडल में भी धोखाधड़ी एवं ठगी के मामले में धारा 318(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला