अनूपपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 34 उपार्जन जिसमें 11 गोदाम स्तरीय एवं 11 समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्र बनाये गए हैं। इनमें जिले भर के 10 हजार 785 किसानों ने अपनी 55067.11 एमटी धान की फसल बेची है। वहीं कल हुई बारिश से कई टन धान पानी में भीगने की जानकारी हैं। बारिश की संभावना पर तीन दिवस के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है, जिससे उपार्जन केन्द्रों में पड़ी धान को सुरक्षित भंडारित करने गोदाम में परिवहन कराया जा सके।
तीन दिन नहीं होगी धान की खरीदी
जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने रविवार को बताया कि बारिश की संभावना के दृष्टिगत राज्य शासन ने उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध धान के सुरक्षित भंडारण के लिए 30-31 दिसंबर और 1 जनवरी को (तीन दिवस) समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है। जहां उपार्जन केन्द्रों में भंडारित धान को गोदाम तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।
39 प्रतिशत धान खुले आसमान के नीचे
जानकारी के अनुसार 11 गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रो में 3626 एवं समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्रो में 7159 किसानो ने 550675 मैट्रिक टन धान की फसल बेची गई है, जिसमें अब तक 61 प्रतिशत धान का परिवहन किया जा चुका है, लेकिन अब भी 39 प्रतिशत धान खुले आसमान में पड़ी हुई है, वहीं अब तक जिले भर में बनाये गए 34 उपार्जन केन्द्रो में कितनी धान पानी में भींग गई है इसका कोई आकड़ा सामने नही आया है।
खरीदी बंद होने एसएमएस से किसानों को सूचना
तीन दिनों तक धान खरीदी बंद करने के लिए जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया गया है। उनके स्लॉट की वैधता अवधि पांच कार्य दिवस बढ़ाई गई है। इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से किसानों को दी जा रही है। 2 जनवरी से किसानों से नियमित रूप से धान की खरीदी जाएगी। जब तक उपार्जन केन्द्रों में भंडारित धान का परिवहन कार्य करवाया जाएगा।
23 जनवरी तक होगी खरीदी
ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय का अवसर देने के लिए उपार्जन की अंतिम तारीख 20 जनवरी को बढ़ाकर 23 जनवरी तक कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला