Bihar

अनुज सिंह को मिली पकड़ीदयाल थाना की कमान

अनुज सिंह का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण,01 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।एसपी ऑफिस के टेक्निकल सेल में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह को पकड़ीदयाल थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सब इंस्पेक्टर सिंह इससे पूर्व हरैया व राजेपुर थाना में पदस्थापित थे। गणित में स्नातक की डिग्री के साथ ही डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री भी वह प्राप्त किए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि थानाध्यक्ष के पद पर वह भली भांति अपनी कार्य क्षमता प्रदर्शित करेंगे। पुलिस कप्तान ने उन्हें 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top