Uttar Pradesh

मुख्तार अंसारी गैंग के ढाई लाख के इनामी शूटर अनुज कन्नौजिया का एनकाउंटर

मृत अनुज कन्नौजिया
शूटर अनुज (फाइल फोटो)

लखनऊ, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने रविवार को बताया कि पांच वर्षों से फरार ढाई लाख के इनामी शूटर अनुज कन्नौजिया का एनकाउंटर हुआ है। शूटर अनुज पर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर में 24 गंभीर मामले दर्ज हैं। यूपी एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने झारखंड के जमशेदपुर में शूटर अनुज की लोकेशन पाने के बाद झारखंड पुलिस की मदद से घेरेबंदी की। जिसके बाद दोनों ओर से चली गोलियों में अनुज की मौत हो गई। वहीं यूपी एसटीएफ के अधिकारी डिप्टी एसपी डीके शाही को हाथ में गोली लगी है, जिनका उपचार कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में मारा गया अनुज के संबंध मुख्तार अंसारी के गैंग से है। अंसारी गैंग के लिए शूटरों की भर्ती करना और हत्याओं की साजिश रचने को लेकर इसका नाम प्रकाश में आता रहा है।जमशेदपुर निवासी शूटर अनुज के ऊपर यूपी के भीतर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट जैसे संगीन मामले दर्ज है। एनकाउंटर के वक्त मौके से हथियार और आपत्तिजनक चीजें मिली है।

बता दें कि शूटर अनुज कन्नौजिया की पत्नी रीना राय मऊ जेल में बंद है। उसे 5 मार्च 2023 को यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने जमशेदपुर से ही गिरफ्तार किया था। अनुज के अवैध धंधों को उसकी पत्नी संभालती रही है। पत्नी रीना की गिरफ्तारी की छापेमारी के वक्त अनुज कनौजिया भी उसके साथ था, लेकिन पुलिस के आंख के सामने से अनुज फरार हो गया था। और तभी से यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस शूटर अनुज की तलाश में थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top