नैनीताल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर के मल्लीताल में शुक्रवार को दो दोपहिया वाहनों को अज्ञात लोगों ने जला दिया।
जानकारी के अनुसार, नगर के मल्लीताल में पुलिस चौकी के सामने, रिक्शा स्टैंड के पीछे की ओर लोग अपने दोपहिया वाहन खड़े करते हैं। यहां शुक्रवार सुबह एक प्रतिष्ठान के सामने खड़ी की गयी एक मोटरसाइकिल को लेकर काम पर निकलने के लिये जब एक मोटर साइकिल स्वामी पहुंचा तो अपनी मोटर साइकिल को जली देख स्तब्ध रह गया। पास में खड़ी एक अन्य मोटर साइकिल भी जली हुई थी। घटना की सूचना पुलिस कोतवाली को भी दे दी गयी है। नगर कोतवाल अरविंद मलिक ने कहा कि इस घटना के दाेषी का पता लगाया जा रहा है।
सर्दियों में बढ़ जाती हैं ऐसी घटनाएं
सर्दियों के मौसम में पिछले वर्ष यहीं परंपरागत कुमाउंनी तरीके से नये बने रिक्शा स्टैंड में रात्रि में सोने वाले लोगों के द्वारा आग जलाने की घटना सामने आयी थी। इसके अलावा भी जब स्थानीय लोग अन्यत्र शीतकालीन प्रवास पर चले जाते हैं, नगर में असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी किये जाने व सर्दियों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने और इस कारण अपराध बढ़ने जैसी घटनाएं भी बढ़ जाती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी