Haryana

फरीदाबाद में असमाजिक तत्वों ने गाय को पिलाया कैमिकल

फरीदाबाद, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । गांव जाजरू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मकान में गाय को रस्सियों से बंधी गंभीर हालत में पाया गया। पूरा मकान खून से सना हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है। गाय के मालिक कमल पांचाल का आरोप है कि यह घटना रंजिश के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि पहले गाय को रस्सी से बांधा गया और फिर उसे कोई केमिकल पिलाया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घर में फैले खून को देखकर परिवार के सदस्य सदमे में हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पशु डॉक्टरों को बुलाया और गाय का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गाय के साथ क्या किया गया। स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top