Jharkhand

असामाजिक तत्वों ने स्कूल के गेट, रेलिंग और पाइप को किया क्षतिग्रस्त

क्षतिग्रस्त रेलिंग
क्षतिग्रस्त दरवाजा

रामगढ़, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । होली की छुट्टी के दौरान असामाजिक तत्वों ने गोला स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल में सप्लाई पानी का पाइप, दिव्यांग बच्चों के चढ़ने वाला रेलिंग, मध्याह्न भोजन में टंकी भरने वाला पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके साथ ही खेल मैदान में बच्चों के चेंजिंग रूम में सभी सुविधाएं को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इन हरकतों से विद्यालय प्रबंधन काफी परेशान हैं।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से सोमवार को बताया कि जब से आम रास्ता बंद किया गया है, कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। चाहे बच्चों का किसी तरह हानी हो जाए। इसके पहले भी विद्यालय की बाउंड्री में कई गेट लगा दिया गया था। विद्यालय की जमीन में अतिक्रमण किया गया। साथ ही आम रास्ता के समय राष्ट्रगान का भी सम्मान नहीं करना, राष्ट्रगान के समय किसी को रोका जाता था तो शिक्षकों को ट्रांसफर की धमकी और गाली-गलौज किया जाता था। गेट लग जाने से बच्चों के साथ छेड़खानी रुक गया, दुर्घटना रुक गई। बच्चे स्वतंत्र रूप में मैदान में रहते हैं और खाना खाते हैं, लेकिन यह कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

विद्यालय के सदस्यों का कहना है कि विद्यालय में 12 नए कमरा और एक इनडोर स्टेडियम भी बनना है, जिसके लिए जमीन खोजी जा रही है। विद्यालय के पुराना भवन की मरम्मती भी होनी है, सामने वाले मैदान में बाउंड्री वॉल भी बनना है और साइकिल स्टैंड भी आ चुका है। लेकिन इस तरह से असामाजिक तत्वों की ओर से बार-बार बाउंड्री, गेट सहित अन्य चीजों को क्षतिग्रस्त करने से विद्यालय प्रबंधन बेहद परेशान और दुखी है। इसे लेकर प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top