CRIME

असमाजिक तत्वाें ने बाबा साहेब की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, पुलिस तलाश में जुटी

मझोला के भोला सिंह मिलक गांव में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह।

मुरादाबाद, 5 मई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना मझोला क्षेत्र में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा असमाजिकतत्वाें ने क्षतिग्रस्त कर दी। मामले में पुलिस पूछताछ करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।

थाना मझोला क्षेत्र के भोला सिंह मिलक गांव में बीती 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव की जयंती पर उनकी छोटी प्रतिमा के स्थान पर विशाल नई मूर्ति लगवाई गई थी। जिसे रविवार रात्रि या सोमवार तड़के किसी सामाजिक तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना क्षेत्र वासियों ने थाना पुलिस को दी गई। मौके पर सिविल लाइन सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता, थाना मझोला इंस्पेक्टर आरपी शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त प्रतिमा के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है। पूछताछ में कुछ आवश्यक तथ्य मिले हैं जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

————————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top