सोनीपत, 11 मई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पासपोर्ट
जालसाजी का एक गंभीर मामला उजागर किया है। गांव भैंसवाल निवासी अमित, जो पूर्व में
आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है, ने दिल्ली का फर्जी पता देकर पासपोर्ट हासिल
कर लिया। एसटीएफ के उपनिरीक्षक संगीत कुमार ने थाना सदर गोहाना में दी शिकायत में बताया
कि अमित ने अपना असली पता छिपाते हुए खुद को दिल्ली के दल्लूपुरा क्षेत्र का निवासी
दिखाया और मकान संख्या 43, ग्राउंड फ्लोर, मयूर विहार फेज-3 का फर्जी पता पासपोर्ट
आवेदन में प्रस्तुत किया।
जांच में यह पुष्टि हुई कि उसके नाम पर जारी पासपोर्ट सात जून
2024 को निर्गत हुआ था।
एसटीएफ को आशंका है कि आरोपी इस फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर
विदेश भागने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी और
पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा
एजेंसियां इस तरह की जालसाजी को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरत रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
