HimachalPradesh

मेडिकल कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने की आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा

हमीरपुर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक सोमवार को कालेज के सम्मेलन हॉल में आयोजित की गई। प्रधानाचार्य डॉ. रमेश भारती की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कमेटी के सदस्यों ने कालेज परिसर, हॉस्टलों और पीजी के आसपास किसी भी तरह की रैगिंग को रोकने के लिए आवश्यक प्रबंधों पर व्यापक चर्चा की।

डॉ. रमेश भारती ने कहा कि कालेज में नए बैच की एडमिशन के मद्देनजर इन प्रबंधों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सभी परिसरों में सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू हालत में रहने चाहिए तथा रैगिंग रोधी नियमों से संबंधित बोर्ड एवं हेल्पलाइन नंबर भी प्रदर्शित किए जाने चाहिए। प्रधानाचार्य ने पुलिस अधिकारियों से भी यहां नियमित रूप से गश्त का आग्रह किया।

उन्होंने कालेज के सभी विभागाध्यक्षों, चीफ वार्डन और अन्य सभी वार्डनों को भी अलर्ट रहने तथा नियमित रूप निरीक्षण के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि हॉस्टलों में खाने और अन्य सुविधाओं के लिए भी एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, ताकि मेडिकल विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो। डॉ. रमेश भारती ने मेडिकल विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों से भी कहा कि वे रैगिंग को रोकने के लिए आगे आएं और अपने सहपाठियों को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करें।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top