HimachalPradesh

सुक्खू सरकार के किराए में बढ़ोतरी को बताया जनविरोधी : जयराम ठाकुर

jai ram thakur

शिमला, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में जारी बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने टैक्सियों के किराए में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है जो आम आदमी के खिलाफ है। ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि अब सरकार बसों के किराए में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है, जो हाल ही में एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में प्रस्तावित किया गया है।

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी आम आदमी की सवारी है और इसकी सेवाएं प्रदेश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं। ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब से नई सरकार सत्ता में आई है, तब से एचआरटीसी और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में लगातार जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, सरकार प्रदेशवासियों को किराए के बोझ से दबा रही है, और इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए,।

नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि एचआरटीसी के निदेशक मंडल ने शनिवार को यह निर्णय लिया कि बसों के न्यूनतम किराए में 5 रुपये से 10 रुपये तक की वृद्धि की जाएगी, साथ ही प्रति किलोमीटर किराए में 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाएगी। ठाकुर ने इसे निराशाजनक और आम लोगों के लिए हानिकारक करार दिया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की, जिससे महंगाई पर प्रतिकूल असर पड़ा। इसके साथ ही बिजली और पानी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई, जिससे आम आदमी की जिंदगी मुश्किल हो गई है।

जयराम ठाकुर ने सरकार से आग्रह किया कि वह बसों के किराए में प्रस्तावित बढ़ोतरी पर पुनर्विचार करे और चुनाव से पूर्व दी गई गारंटियों को पूरी गंभीरता से लागू करे, क्योंकि सुक्खू सरकार ने अब तक एक भी गारंटी पूरी नहीं की है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top