RAJASTHAN

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मंजूरी : दाे आईपीएस सहित 255 पद स्वीकृत

jodhpur

बॉर्डर पर भी शुरु होगा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस

जोधपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नशे की प्रवत्ति को रोकने व ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए अब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। आंध्र प्रदेश, बिहार व तेलांगना के बाद अब राजस्थान में भी एएनटीएफ का गठन होगा। जोधपुर से यह टास्क फोर्स संचालित होगी, इसमें 2 आईपीएस सहित 255 पद स्वीकृत किए गए है। इसके अलावा एनसीबी का एक कार्यालय भारत-पाकिस्तान बोर्डर पर शुरू होने वाला है। बॉर्डर पर एनसीबी की कार्रवाई के लिए जोधपुर से टीम जाती थी लेकिन अब वहीं डेडिकेटेड टीम होने से वहां होने वाली तस्करी पर तुरंत कार्रवाई हो सकेगी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि सरकार ने तत्परता दिखाते हुए एएनटीएफ की स्वीकृति जारी की। इस फोर्स में 255 पद स्वीकृत किए है और राजस्थान में 9 चौकियां स्थापित होगी। इससे राजस्थान में ड्रग्स की जिस तरह तस्करी चल रही है ऐसे में एएनटीएफ बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। ड्रग्स माफिया को खतम करने के लिए डेडिकेटेड फोर्स की जरुरत थी वह इस टास्क फोर्स के गठन से पूरी हुई। उन्होंने बताया कि ड्रग्स माफिया को खत्म करने का हम प्रयास कर रहे है लेकिन टास्क फोर्स के बनने के बाद प्रोपर कॉर्डिनेशन के साथ बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

सोनी ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का एक कार्यालय भारत पाकिस्तान की सीमा पर श्रीगंगानगर में स्थापित किया जाएगा। हेड क्वाटर जोधपुर से ही यह ऑफिस संचालित होगा। वहां बैठे कर्मचारी बॉर्डर पर होने वाली ड्रोन से ड्रग्स की सप्लाई सहित कई मामलों में तुरंत कार्रवाई करेंगे। अभी यहां से टीम बॉर्डर तक जाती है उसके बाद काम शुरू होता है। यहां से टीम को पहुंचने में पांच घंटे लगते है टीम वहीं होगी तो तुरंत एक्शन ले सकेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top