जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय एवं सीकर जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस की टीम ने अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे एक युवक विकास कुमार स्वामी पुत्र मदनलाल (24) निवासी हरडिया थाना बबाई जिला नीमकाथाना नवलगढ़ रोड पर दबोच लिया, आरोपित के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की एजीटीएफ टीम लगातार सक्रिय गैंगस्टर्स, हार्डकोर बदमाशों, इनामी अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ व हथियार तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार रात एजीटीएफ टीम की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक बदमाश को अवैध हथियार सहित पकड़वाने में सफलता हासिल की है आसूचना संकलन के दौरान टीम को सूचना मिली कि एक काले रंग की हाफ पैंट व बनियान पहने एक युवक हथियार लेकर नवलगढ़ रोड से मयूर गार्डन की तरफ जाने वाली रोड पर किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। एजीटीएफ की सूचना पर मौके पर पहुंची उद्योग नगर थाना पुलिस टीम को देख एक युवक भागने का प्रयास करने लगा। घेर कर टीम ने बड़ी मुश्किल से युवक विकास कुमार स्वामी को पकड़ा। तलाशी लेने पर युवक की पेंट से एक अवैध पिस्टल एवं 6 जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में आरोपित ने हथियार उत्तर प्रदेश से लाना बताया है। आरोपित युवक किस मकसद से हथियार लेकर आया, पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)