CRIME

एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पकड़ी 40 करोड रुपये की ड्रग

एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने  पकड़ी 40 करोड रुपए कीमत की ड्रग

जयपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र में देवल्दी गांव स्थित दो फार्म हाउस पर दबिश देकर एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा कर ड्रग फैक्ट्री से भारी मात्रा में ड्रग बनाने के उपकरण, मशीनें, एमडी युक्त केमिकल बरामद किए, वहीं दूसरे फार्म हाउस से अवैध हथियार एक पिस्टल मय मैगजीन एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। जब्त की गई करीब 12 किलो के लगभग एमडी ड्रग एवं अन्य एनडीपीएस घटकों की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ को इनपुट मिले थे कि राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से जुडे प्रतापगढ जिले के गावों में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स का निर्माण कर तस्कर ड्रग की सप्लाई राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में कर रहे है। मुख्य रूप से देवल्दी गांव में इसका कारोबार चल रहा है।

भोपाल में पकड़ी गई करोड़ों की एमडी ड्रग के तार देवल्दी गांव से जुड़े

एडीजी एमएन ने बताया कि कुछ दिन पहले गुजरात एटीएस ने भोपाल में 1800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग पकडी गई, जिसके तार देवल्दी गांव से जुडे हुये थे। मुख्य आरोपित देवल्दी गांव के ही है। इस पर डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी व सिद्धान्त शर्मा के सुपरविजन में टीम को प्रतापगढ रवाना किया गया। जिनके द्वारा निरन्तर करीब 2 महीनों से इस सम्बन्ध में सूचनाएं संकलन की गई।

टीम को सोमवार को पुख्ता सूचना मिली कि याकुब पुत्र फकीर गुल, जमशेद पुत्र फकीर गुल, शाहील पुत्र सलीम निवासी देवल्दी थाना अरनोद काफी लम्बे समय से एक फार्म हाउस पर अवैध मादक पदार्थो का व्यापार कर रहे है। इनके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है। आज भी उक्त फार्म हाउस पर एमडी ड्रग बनाने का काम चल रहा है। इस पर बिना देरी के एजीटीएफ टीम ने थानाधिकारी अरनोद को सूचित कर मौके पर दबिश दी।

पुलिस की भनक लगते ही मौके से अपराधी फरार हो गये। तलाशी में एमडी ड्रग बनाने के उपकरण, शुद्ध एमडी ड्रग का घोल, पिस्टल व जिन्दा कारतूस, मोटर साईकिल व भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपित याकुब, जमशेद व शाहील गुजरात एटीएस द्वारा भोपाल मे पकडी गई एमडी ड्रग के मुख्य सरगना शोएब के नजदीकी रिश्तेदार है। शोएब भी फरार चल रहा है।

ये किया बरामद

सरसो के खेत की तलाशी में 20 लीटर के डब्बे में 11 किलो 450 ग्राम लिक्विड एमडी ड्रग अंतिम अवस्था में, एक प्लास्टिक के जरिकेन से ड्रग बनाने में प्रयुक्त 14 किलो 770 ग्राम लिक्विड केमिकल, एक जरीकेन में एनडीपीएस घटक का 4 जिलों 900 ग्राम लिक्विड केमिकल, उपकरण इत्यादि जब्त किए गए।

इनामी बदमाश की तलाश में दूसरे फार्म हाउस में दबिश, अवैध हथियार देशी पिस्टल व कारतूस मिले

टीम को सूचना मिली थी कि अरनोद थाने में दर्ज ड्रग तस्करी के दो मुकदमों में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपित शाहरुख उर्फ टोनी निवासी देवल्दी अपने गांव के ही चमन खान नाम के व्यक्ति के फार्म हाउस पर हो सकता है। इस पर टीम ने उक्त फार्म हाउस पर दबिश दी, जहां एक बिना नंबरी बाइक खड़ी थी। तलाशी ली गई तो फार्म हाउस पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। एक तकिए के नीचे एक देशी पिस्टल मय मैगजीन एवं तीन जिंदा राउंड मिले, जिन्हें जब्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top