CRIME

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उन्नीस साल से वांछित बीस हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उन्नीस साल से वांछित बीस हजार के इनामी को पकड़ा

जयपुर , 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बांसवाड़ा जिले के थाना कोतवाली इलाके से एक युवती के अपहरण के मामले में उन्नीस साल से फरार चल रहे आरोपित भगवान सिंह उर्फ भगवान माली (45) निवासी सारोला (जिला झालावाड़) को कोटा के आरके पुरम थाना क्षेत्र से पकड़ा है। आरोपित की गिरफ्तारी पर बीस हजार का इनाम घोषित है।

अतिरिक्त पुुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को उन्नीस साल से फरार आरोपित भगवान सिंह उर्फ भगवान लाल माली के संबंध में सूचना मिली कि आरोपित अपना गांव छोड़कर कोटा के आर के पुरम थाना इलाके में काम करता है। इस सूचना पर टीम को आरके पुरम थाना क्षेत्र से भगवान लाल माली उर्फ भगवान सिंह (45) को डिटेन किया। जिसे थाना पुलिस की निगरानी में रख बांसवाड़ा जिले की कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पकड़ा गया आरोपित 22 वर्ष की आयु में बांसवाड़ा से एक युवती का अपहरण कर झालावाड़ ले आया था। मामला दर्ज होने के उपरांत बांसवाड़ा पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। लेकिन आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस ने कई बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन काफी शातिर प्रवृत्ति का आरोपित अपना निवास बदल बदलकर पुलिस को छकाता रहा। आरोपित मोबाइल एवं सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए हुए था और लगातार उन्नीस साल से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था।

(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप

Most Popular

To Top