
जयपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने भरतपुर जिले के थाना गढ़ी बाजना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई कर अवैध हथियारों का जखीरा पकडा है। टीम ने जयपुर एवं आसपास के क्षेत्र के अपराधिक गिरोह को अवैध हथियार सप्लाई करने की तैयारी कर रहे तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 8 अवैध पिस्टल, देशी कट्टा व पौना सहित पिस्टल की 2 मैगजीन व 1 जिन्दा कारतूस जब्त किए हैं। फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि टीम ने भरतपुर जिले के थाना गढ़ी बाजना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित राजेश उर्फ राजू उर्फ बनकट पुत्र बृजमोहन सुनार (50) खिडकी गेट कस्बा वैर भरतपुर, विजेन्द्र गुर्जर पुत्र अमर सिंह (45) हिनोता थाना मनियां धौलपुर एवं स्वरूप सेन पुत्र छोट लाल (20) भरतपुर गेट कस्बा वैर भरतपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 अवैध पिस्टल, देशी कट्टा व पौना सहित पिस्टल की 2 मैगजीन व 1 जिन्दा कारतूस बरामद की है।
दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भरतपुर जिले के पुलिस थाना गढी बाजना क्षेत्र में कुछ अपराधी अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले हैं, जो इन हथियारों से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। सूचना पर एजीटीएफ टीम ने गढी बाजना पुलिस जाब्ते के साथ सिद्ध बाबा मन्दिर के पास पहुंची। जहां सूचना के अनुसार तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े मिले। जो पुलिस टीम को देख घबरा कर खेतों की तरफ भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस तीनों बदमाशों को डिटेन कर तलाशी ली गई तो राजेश उर्फ राजू की आंट से एक लोडेड पिस्टल, विजेन्द्र की आंट से एक देसी कट्टा 315 बोर एवं स्वरूप की आंट से एक देसी कट्टा 315 बोर मिला। बदमाश राजेश व विजेन्द्र के हाथ में मिले बैग में 1 पिस्टल मैग्जीन खाली, 1 कट्टा पौना 315 बोर व 4 कट्टे 315 बोर के बरामद किए।
विभिन्न थानों में दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले
एमएन ने बताया कि ये तीनों आरोपित इन हथियारों को जयपुर व आसपास के क्षेत्रों में भारी रकम प्राप्त कर सप्लाई करने वाले थे। आरोपित राजेश उर्फ राजू व विजेन्द्र के विरूद्ध धौलपुर, भरतपुर जिले में फायरिंग, जानलेवा हमला करने, डकैती तथा अन्य गंभीर प्रवृत्ति के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस अवैध हथियारों के संबंध में तीनों बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran)
