कोकराझार (असम), 26 मार्च (Udaipur Kiran) ।कोकराझार में आज आलम असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) की ओर से नशा विरोधी जागरूकता रैली आयोजित की गई।
आसू, असम उन्नति सभा और असम सेना के आह्वान पर बुधवार को कोकराझार जिला शहर में नशा विरोधी जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली कोकराझार जिला आसू के मुख्य कार्यालय से शुरू की गई।
इस कार्यक्रम में आसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष नवज्योति राय ने भी भाग लिया। रैली के दौरान लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत किया गया। रैली में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
