CRIME

वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग केे कर्मचारी को घूस लेते पकड़ा

गिरफ्तार लिपिक बृजेश कुमार

वाराणसी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी करप्शन (भ्रष्टाचार निवारण) विभाग की वाराणसी इकाई टीम ने शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारी को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार कर्मचारी बृजेश कुमार को टीम ने सारनाथ पुलिस को सौंप दिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया।

चौक थाना क्षेत्र के भुलेटन निवासी कुलदीप बरनवाल ने उपखंड कार्यालय लेढूपुर में बिजली के नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। कुलदीप ने विभाग की ओर से मांगे गए दस्तावेज भी उपलब्ध कराए और सर्वे भी कराया। सारी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद कुलदीप एसडीओ के कार्यालय पहुंचे तो वहां तैनात लिपिक बृजेश कुमार ने फाइल को आगे बढ़ाने और एप्रूवल रिपोर्ट के लिए 10 हजार रुपये मांगे। जेई से मिलने पर उसने कनेक्शन के एप्रूवल के लिए लिपिक बृजेश कुमार के पास फिर भेजा। कुलदीप से लिपिक ने 12717 रुपये फीस और 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी।। इसके बाद ही फाइल आगे बढ़ाने की बात कही। दोनों के बीच 10 हजार रुपये में बात तय हुई। 26 जुलाई को रुपये लेकर 12 बजे लेढूपुर आफिस में बुलाया।

कुलदीप एंटी करप्शन के आफिस पहुंचे और पूरी बात बता शिकायत दर्ज कराई। निरीक्षक मैनेजर सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम आज पूर्वाह्न 11 बजे लेढूपुर बिजली विभाग के आफिस पहुंच गई। कुलदीप ने लिपिक को जैसे ही 10 हजार रुपये थमाए टीम ने लिपिक बृजेश कुमार को दबोच लिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top