जालौन, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जालौन जनपद के कोंच तहसील में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां शिकायतकर्ता राधा पटेल के पति की मृत्यु के बाद उन्हें वसीयत नामा (उल्माधिकारी प्रमाण पत्र) बनवाने के लिए एसडीएम कोंच के कार्यालय में समस्त प्रपत्र दिए थे। आरोपित कानूनगो कृष्णा खरे ने उनसे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी और उन्हें परेशान किया। महिला ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। टीम ने कानूनगो व अन्य दो दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि पूरा मामला कोंच तहसील क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली शिकायतकर्ता राधा पटेल ने वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया था लेकिन कानूनगो द्वारा 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। महिला ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी से की। आरोपित कानूनगो कृष्णा खरे और दो अन्य आरोपितों माता प्रसाद और सौरभ यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। थाना एट पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा