Uttar Pradesh

एंटी करप्शन की टीम ने बाबू को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बाबू

जालौन, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जालौन में एंटी करप्शन टीम ने उरई मुख्यालय पर स्थित पीडब्लूडी विभाग में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बाबू संजीव कुमार साहनी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता ठेकेदार विजय कुमार की शिकायत पर की गई थी।

बता दें कि, उरई के पीडब्लूडी ऑफिस में तैनात बाबू संजीव कुमार साहनी पर आरोप था कि उन्होंने सवा तीन करोड़ रुपये का हाइवे ब्रिज का टेंडर मैनिज और एफडी निकालने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। इसी को लेकर पीड़ित विजय कुमार ने एंटी करप्शन से इसकी शिकायत की थी। जिसको लेकर 11 सदस्यीय टीम ने उरई के पीडब्लूडी कार्यालय से बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top