Uttar Pradesh

एंटी करप्शन की टीम ने लेखा अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने एक वरिष्ठ लेखा परीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जौनपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए भ्रष्टाचार निवारण संगठन लगातार कार्रवाई कर भ्रष्टाचारियों की धरपकड़ में लगी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले में विकास भवन से एक वरिष्ठ लेखा परीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

वाराणसी एंटी करप्शन इकाई के निरीक्षक मैनेजर सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां सुदामा ग्राम प्रधान है। उनसे विकास भवन में कार्यरत वरिष्ठ लेखा परीक्षक सत्य नारायण गांव में कराए गए विकास कार्यों की ऑडिट के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत पर उनके नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम में शामिल नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार राम, विनोद कुमार, सुमित कुमार भारती, अजीत सिंह, अजय कुमार यादव, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता और नीरज प्रताप सिंह ने आज जौनपुर पहुंचकर लेखा परीक्षक को मछलीशहर रोडवेज परिसर से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एंटी करप्शन इकाई के निरीक्षक ने बताया कि आरोपित को पकड़ते हुए सिकरारा थाना में ​मुकदमा पंजीकृत कराते हुए कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top