HEADLINES

मेडिकल कॉलेज आवंटन को लेकर मांगा जवाब

हाईकोर्ट जयपुर

जयपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने नीट यूजी स्ट्रे काउंसलिंग में मेडिकल कॉलेज आवंटन से जुडे मामले में प्रमुख मेडिकल शिक्षा सचिव सहित अन्य से जवाब तलब किया है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश आदर्श धाकड व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए।

याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि नीट यूजी की स्टेट काउंसलिंग में हर बार पहले एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को मेडिकल कॉलेज आवंटित किया जाता था और उसके बाद उसके दस्तावेज सत्यापन किए जाते थे। जबकि इस बार स्ट्रे राउंड में कॉलेज आवंटन से पहले दस्तावेज सत्यापन किए गए और यह प्रक्रिया भी महज तीन घंटे में पूरी कर ली गई। जिसके चलते याचिकाकर्ता स्ट्रे राउंड में शामिल नहीं हो सके। जिसके चलते उन्हें सीट आवंटन से वंचित होना पड़ा। दरअसल गत 31 अक्टूबर को स्ट्रे राउंड के तहत मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए सीट आवंटित कर गई, जबकि राउंड एक से तीन तक काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन किए गए। याचिका में आरोप लगाया गया कि तीन घंटे के दस्तावेज सत्यापन में बिना कारण बताए कई छात्रों के दस्तावेज निरस्त कर दिए और कई छात्र दस्तावेज सत्यापन से पहले कॉलेज आवंटित होने का इंतजार ही करते रह गए। जिसके चलते कम रैंक वालों को सीट आवंटित हो गई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top