Uttar Pradesh

दूसरे विकासखंड के अनुदेशक के साथ निरीक्षण करने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार

मुरादाबाद, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । बेसिक शिक्षा विभाग में दूसरे विकासखंड के अनुदेशक को साथ लेकर अपने कार्यक्षेत्र में निरीक्षण करने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मामले में जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद निवासी अनुज चौहान एडवोकेट ने शिकायत की थी कि विकास खंड ठाकुरद्वारा के खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार विकासखंड छजलैट के कंपोजिट विद्यालय कुड़ामीरपुर में कार्यरत अनुदेशक राहुल वर्मा को अपने साथ ले जाकर विद्यालयों का निरीक्षण करते हैं। अनुदेशक अपने विद्यालय में हाजिरी लगाकर उनके साथ घूमता है।

इस मामले में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष वीर सिंह और मंत्री त्रिवेंद्र कुमार के शिकायती पत्र और फोटोग्राफ भी उपलब्ध करवाए। शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कराई। जिसमें अनुदेशक के खिलाफ की गई शिकायत सही पाई गई।

बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने अनुदेशक का अनुपस्थिति के दिनों का मानदेय रोकने के आदेश दिए। साथ ही प्रधानाध्यापिका और कार्यालय सहायक खंड शिक्षा अधिकारी छजलैट को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने शपथपत्र देकर मामले की शिकायत की है। इसलिए खंड शिक्षा अधिकारी ठाकुरद्वारा मोहित कुमार से मामले में उनका जवाब मांगा गया है। जैसे ही उनका जवाब मिल जाएगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस बाबत ठाकुरद्वारा के खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार ने आज बताया कि मुझसे जवाब नहीं मांगा गया है। जहां तक मैंने पढ़ा है, उसके अनुसार अनुदेशक स्कूल से गायब था। मैं अनुदेशक को साथ लेकर निरीक्षण करने क्यों जाऊंगा। इसका मुझसे कोई संबंध नहीं है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top