Sports

सर्वोदय विद्यालयीय प्रतियोगिता :  सौ मीटर दौड़ में गोरखपुर की अंशिका और इटावा के योगेश रहे अव्वल

खेलकूद प्रतियोगिता

लखनऊ, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों की खेल कुद प्रतियोगिता शुरू हो गयी। इसमें 84 विद्यालयों के खिलाड़ी शामिल रहे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 96 छात्राएं एवं 148 छात्र शामिल हैं। तीन दिन तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होगी। पहले दिन दो सौ मीटर दौड़ में सहजनवा गोरखपुर की अंशिका चौरसिया, वहीं बालक वर्ग में इटावा के योगश यादव अव्वल रहे। जेवलिन थ्रो में मिर्जापुर की विद्या देवी और सोनभद्र के अवधेश ने बाजी मारी।

रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गुब्बारे उड़ाकर खेलों का शुभारंभ किया। पहले दिन कई खेलों का आयोजन हुआ। बालिका वर्ग दौ सौ मीटर दौड़ में सहजनवा जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की छात्रा अंशिका चौरसिया ने बाजी मारी। वहीं कौड़िहार प्रयागराज की छात्रा नंदनी दूसरे नम्बर पर रही, जबकि बरेली की छात्रा सुरक्षा गौतम तीसरे स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में कांधनी इटावा के छात्र योगेश यादव अव्वल रहे। दुद्धी सोनभद्र के संदीव कुमार दूसरे स्थान पर, जबकि जेहलपुर, फिरोजाबाद क प्रेम कुमार तीसरे नम्बर पर रहे।वहीं जेवलिन थ्रो में मड़िहान, मिर्जापुर क विद्या देवी अव्वल रहीं। धौलागढ़,बिजनौर की यशवनी दूसरे स्थान पर और हेतिमपुर कुशीनगर की गुड़िया भारती तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं बालक वर्ग में घोरावल, सोनभद्र के अवधेश प्रथम स्थान पर रहे। नगला इटावा के अजय पाल दूसरे स्थान पर, जबकि कलचिहा, चित्रकूट के सूरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top