Madhya Pradesh

उमरिया : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में फिर हुई एक और बाघ शावक की मौत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में फिर हुई एक बाघ शावक की मौत

उमरिया, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि पनपथा बफर के बीट खितौली के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 501 में बुधवार को एक मादा बाघ शावक जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है, का शव गश्ती दौरान मौके पर वन विभाग की टीम को मिला है।

मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया दो बाघों की आपसी लड़ाई होना पाया गया, जिसका मौके पर आस-पास जॉच कराई गई एवं एन.टी. सी.ए. की गाईड लाईन अनुसार पशुचिकित्सक एवं वन विभाग की टीम एन.टी.सी.ए. के प्रतिनिधि, राजस्व विभाग के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में शव का शव परीक्षण एवं सेम्पल लिये गये जिसे परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा बाद दाह संस्कार किया गया।

गौरतलब है कि अभी 27 दिसम्बर को इसी कक्ष क्रमांक में दो वर्षीय मादा बाघ शावक की मौत हुई थी जिसकी सूचना टूरिस्टों ने पार्क प्रबंधन को दी थी और आज फिर उसी कक्ष क्रमांक में दो वर्षीय मादा बाघ शावक का शव मिलना संदिग्ध है, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी पार्क प्रबंधन आपसी लड़ाई बता कर पल्ला झाड़ लिया।

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top