West Bengal

कोलकाता मेट्रो में फिर आत्महत्या की कोशिश, पार्क स्ट्रीट-गिरिश पार्क के बीच सेवा बाधित

Metro services increased

कोलकाता, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता मेट्रो के एस्प्लेनेड स्टेशन पर बुधवार को एक यात्री ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना के चलते मेट्रो रेल प्रबंधन ने ट्रैक की बिजली आपूर्ति रोक दी, जिससे ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष) पर सेवाएं बाधित हो गईं। घटना बुधवार अपराह्न करीब साढ़े चार बजे हुई।

जानकारी के अनुसार, एस्प्लेनेड स्टेशन पर एक यात्री अचानक मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गया। उसे बचाने के लिए तीसरे ट्रैक की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। इसके कारण अप लाइन, यानी दमदम जाने वाली लाइन पर पार्क स्ट्रीट और गिरिश पार्क के बीच मेट्रो सेवा अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी।

जबकि डाउन लाइन पर मेट्रो ट्रेनें चलती रहीं, अप लाइन पर सेवा ठप होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेट्रो प्रशासन ने स्टेशन को खाली करवाने और यात्री को ट्रैक से निकालने के बाद सेवा को बहाल करने का काम शुरू किया। यात्री की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top